रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित SPL ने साल 2019 से 2021 तक क्रमश: 2,702.50 करोड़ रुपये, 2,249.08 करोड़ रुपये और 1,768.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि ने 337.02 करोड़ रुपये, 338 करोड़ रुपये और 267.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.एशिया के दूसरे सबसे रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार करते जा रहे हैं. हाल ही अमेरिकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला की डील के बाद उन्होंने अब एक और कंपनी झटक ली है. अब रिलायंस ने पॉलिएस्टर चिप और धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई है.