Tue. Oct 3rd, 2023

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला दर्शन के दौरान बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद शासन और प्रशासन स्तर पर मंदिर के लिए कॉरिडोर को लेकर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर मथुरा के जिलाधिकारी ने बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद आज सुबह पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम वृंदावन पहुंच गए हैं।  बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर टीएफसी के सभागार में बैठक चल रही है। तहसील से नक्शा भी मंगाया गया, जिसे लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया जा रहा है। 

Spread the love

Leave a Reply