पटना: पटना महानगर एवं पटना ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल हॉल कदमकुंआ में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंद, मुस्लिम, सिख, इसाई व सभी धर्म के लोगों ने धर्म के अनुसार विश्व शांति, देश में शांति, लोगों में प्रेम सद्भावना की वृद्धि के लिए प्रार्थना किया। हिंदू धर्म की ओर से पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा, मुस्लिम समाज की ओर से अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, इसाई समाज की ओर से शिशिर साह, सिख समुदाय की ओर से हीरा सिंह बग्गा ने प्रार्थना की। प्रार्थना सभा की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में शशि रंजन, डॉ आशुतोष शर्मा, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबूलाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, प्रवक्ता संजीव कुमार कर्मवीर, इबरार रज़ा, शरीफ़ रंगरेज, राजीव मेहता, विकास वर्मा, सरफराज शाहिल पप्पू, शमीम अख्तर, मन्टू कुमार, सुदय शर्मा उपस्थित रहे।