Fri. Apr 19th, 2024

विभिन्न सामाजिक संगठन एवं पत्रकार, स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव को मतदाता जागरुकता अभियान कर रहे संचालित

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रबुद्धजन एवं पत्रकार ‘जागो मतदाता जागो’ बैनर तले मतदाता जागरुकता अभियान संचालित कर रहे हैं। यह कार्यक्रम वार्डवार संचालित है। जिसमें मतदाता, विशेषकर महिलाओं से अपील किया जा रहा है कि अपना मत का प्रयोग अवश्य करें। मतदान बिना भेदभाव, बिना धन बल के  सही व्यक्तियों का चुनाव करें। जिससे आगामी नगर निगम में होने वाले विकास कार्य प्रभावित नहीं हो सके। यदि सही व्यक्ति का चुनाव करते हैं तो उसका लाभ नगर वासियों को अवश्य मिलेगा। इस बात से जन जन एवं मतदाताओं को समझने की आवश्यकता है। हमारा एक  गलत निर्णय और प्रत्याशी का चुनाव विकास के कार्य को बाधित करने में प्रभावी सिद्ध हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए, अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हमारी जागृति ही हमारा बचाव है। मतदाताओं को किसी भी प्रलोभन में या दबाव में कदापि मतदान नहीं करना चाहिए। सदैव स्वविवेक से मतदान करना ही श्रेयस्कर कर होगा। इस जागृति अभियान के निमित्त आयोजित बैठक में  डॉ अमानुल हक, मो. शहाबुद्दीन, विनय कुमार, अरुण कुमार पटेल, संजय पटेल, संजय कुमार राव एवं नीरज सोनी शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply