Tue. Jul 1st, 2025

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप के सुपर-4 में लगातार दूसरी हार मिली. इसी के साथ टीम फाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो गई. श्रीलंका ने 174 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. पथुम निसंका ने 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए. इसके बाद कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 33 और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को राेमांचक जीत दिलाई. दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी भी की.20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. पहली गेंद पर राजपक्षे ने एक रन  लिया. दूसरी गेंद पर शनाका ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर राजपक्षे ने 2 रन लिया. चौथी गेंद पर राजपक्षे ने एक रन लिया. अब 2 गेंद पर 2 रन की जरूरत. 5वीं गेंद पर 2 रन बाई के रूप में मिला. इस तरह श्रीलंका ने मैच जीत लिया. शनाका 33 और राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे. एक गेंद का खेल बाकी था.

Spread the love

Leave a Reply