Wed. Oct 16th, 2024

कानपुर के ​​​​घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ​​भीतरगांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अनिल माथुर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में हिस्सा लिया। वह महानायक अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस दौरान शो में मौजूद उनकी मां सुशीला देवी अपने बेटे का हौसला अफजाई करती दिखी। 9 सवालों का सही उत्तर देकर अनिल ने 1.60 लाख रुपये जीते, लेकिन 3.20 लाख के पूछे गए 10वें प्रश्न का उत्तर सही नहीं दे पाए। इसके चलते उन्हें शो के नियमानुसार पहले पड़ाव पर आकर दस हजार रुपये जीते और उन्होंने अपने 1.5 लाख रुपए गंवा दिए।कानपुर देहात जिले के खासबरा गांव निवासी अनिल माथुर हाल मुकाम कानपुर जरौली में रहते हैं। वह भीतरगांव ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अनिल ने भास्कर से हुई बातचीत में बताया कि उनकी इच्छा कई वर्षों से इस शो में भाग लेने की थी। इसके लिए वह लगातार कोशिश कर रहे थे। उन्हें 14वें सीजन में महानायक अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।इस शो का प्रसारण बीती 31 अगस्त को किया गया था। इसमें अभिताभ बच्चन द्वारा शो में पूछे गए 9 सवालों का सही जवाब देकर अनिल ने कौन बनेगा करोड़पति में 1.60 लाख रुपए जीते। इस दौरान यहां पर मौजूद अनिल माथुर की मां उनका हौसला अफजाई करती रही। शो के नियामुसार उन्होंने दसवां सवाल 3.20 लाख का था, जिसका अनिल ने जवाब गलत दिया।

Spread the love

Leave a Reply