तहसील साहू संघ पाटन की त्रिवार्षिक आम चुनाव के बाद साहू सदन में नवनिर्वाचित व मनोनीत पदाधिकारियों का सपथ ग्रहन समारोंह हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू, उपाध्यक्ष डाॅ गुलाब साहू, उपाध्यक्ष महिला सरिता साहू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान डाॅ दिनेश ने कार्यकारिणी की घोषणा की।
इसमें महासचिव खेमलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू न्याय प्रकोष्ठ संयोजक धनराज साहू, जिला प्रतिनिधि गंगाराम साहू, संगठन सचिव किशोर साहू, गायत्री साहू,प्रचार सचिव मोहन साहू, भूमिका गंजीर, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी सहित 138 लोगों की जंबो टीम की घोषणा की। पाटन तहसील के पांचो परिक्षेत्र के पदाधिकार्यों ने भी सपथ ली। त्रिवार्षिक आम चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी सहित सामाजिक चुनाव सम्पन्न कराने वाले सभी लोंगो का सामाज द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने नशे को उन्नती का बाधक बताया ।