जनपद पंचायत स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की शाम को हुआ। मंचादुर मे हुए आयोजन दुर्ग ब्लाँक की 66 मंडलियो ने प्रस्तुति दी। इनके बाद निर्णायको ने परिणामो की घोषणा की, जिसमे प्रथम स्थान वक्रतुंड मानस परिवार विनायकपुर को मिला। प्रथम आई मंडली जनपद पंचायत की तरफ से 10 हजार रुपए का चेक दिया गया। गांव के होनहार बच्चों का सम्मान भी किया। समापन समारोह मे हर्ष साहू जिला प. अध्यक्ष शालिनी यादव कृषि सभापति योगिता चंद्राकर जनपत अध्यक्ष देवेंन्द्र देशमुख टिकेश्वरी देशमुख मौजूद थे