बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। साउथ की फिल्मों में सितारों की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। दर्शक भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको साउथ के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में तो कामयाब रहे ही हैं। इसके अलावा वह पर्दे के पीछे भी अपना कमाल दिखाते हैं। तो आएइ बताते हैं आपको उनके बारे में.साउथ स्टार धनुष पर्दे के पीछे अपना खूब कमाल दिखाते हैं। उन्होंने अभिनय के अलावा सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उनका 2011 में कोलावेरी डी गाना काफी फेमस हो गया था और इसके यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो गए थे। इसके अलावा वह प्रोड्यूसर और गीतकार भी हैं। वहीं, इस साल आई उनकी फिल्म थिरुचित्रम्बलम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।