गेतलसूद डैम का फाटक खुलने से शनिवार हुंडरू फॉल की खूबसूरती बढ़ गयी है. दूर-दूर से पर्यटक हुंडरू फॉल की खूबसूरती देखने आ रहे हैं. शनिवार शाम में गेतलसूद डैम का जलस्तर 34.70 फीट है. लगातार पानी की आवक से जलस्तर घट नहीं रहा है. मालूम हो कि गेतलसूद डैम में जलस्तर बढ़ने से शुक्रवार की रात में दो रेडियल गेट 4 और 5 को 6-6 इंच खोलकर पानी बहाया जा रहा है. सिकिदिरी नहर से चौबीसों घंटे बिजली उत्पादन के लिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.
Ads by