हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया। सोरेन सरकार के पक्ष में 81 मेंबर्स वाली विधानसभा 48 वोट पड़े। विपक्षी पार्टी भाजपा ने वॉक आउट किया। विश्वासमत पर वोटिंग पूरी होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई। सोरेन अपने सभी विधायकों को खुद बस से लेकर विधानसभा पहुंचे थे। विधानसभा सत्र के बाद सोरेन सभी विधायकों के साथ बस में सवार होकर सर्किट हाउस चले गए।