Mon. Dec 23rd, 2024

नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में रहने वाले पट्टे धारियों को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राजीव गांधी आश्रय योजना और मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत दिए पट्टे वाली भूंमि पर वर्तमान कब्जे के आधार पर भूमि स्वामी हक प्रदान किया जा रहा है। नगरी क्षेत्र में शासकीय भूमि आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन और भूमि स्वामी हक प्रदान करने के सम्बंध में अहम निर्णय लिया गया हैं। इसके तहत अब पट्टेदारों कों भूमि का हक स्वामित्व प्रदान किया जायेगा। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 609 पट्टे और छत्तीसगढ़ नगरी क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति अधिनियम 1984 के तहत नगर निगम दुर्ग में कुल 774 पट्टे नवीनीकृत कर बांटे गए हैं। इन हीतग्राहियो से नगर निगम दुर्ग के राजस्व विभाग में आवेदन मंगाये हैं। वे राजस्व अधिकारी नारायण यादव से कार्यालीन समय में सम्पर्क कर भूमि हक स्वामित्व के सम्बंध में विस्तृत जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply