Sun. Dec 22nd, 2024

बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के पारिवारिक संबंध विच्छेद मामले की सुनवाई न्यायाधीश आशुतोष कुमार और न्यायाधीश जीतेन्द्र राय की बेंच में गुरुवार को होनी थी। उपर्युक्त सुनवाई  13 दिन पहले भी होनी थी, लेकिन ऐश्वर्या के अधिवक्ता के नहीं पहुंचने से, उन्होंने तिथि बढ़ाने की अपील किया। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने कोर्ट में मून अर्ज़ी दी कि उन्हें पत्नी से तलाक चाहिए। उधर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का कहना है कि वह तलाक नहीं चाहती है और उन्हें तेज प्रताप यादव के साथ ही रहना है। ऐश्वर्या के अधिवक्ता के जूनियर निलांजन चटर्जी ने कोर्ट से स्टे चाहा लेकिन कोर्ट ने रिफ्यूज कर दिया। लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से संबंध विच्छेद की प्रार्थना न्यायालय में दी थी। कई बार इस मामले की सुनवाई भी हुई, लेकिन अंतिम फैसला अब तक नहीं आ सका है। गुरुवार को होने वाली सुनवाई मामला में न्यायाधीश के निजी कारणों से कर्त्तव्य निर्वहन पर नहीं रहने के कारण सुनवाई टल गई। न्यायालीय सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप व ऐश्वर्या मामले में अगली सुनवाई 08सितंबर 2022 को होनी है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply