बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के चनपटिया सेंटर से जब्त खाद मामले में अब प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उर्वरक ले जाने वाले चालक चिउटाहा बाजार निवासी गोविंद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर, न्यायालय को सौंप दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमे तस्कर पचमवा गाँव निवासी गुलेल मिया को आरोपित किया गया है। एफआईआर में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि गुप्त सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने एक पिकअप पर लदे खाद को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया। जिसकी जांच उपरांत चालक ने पचामवा के गुलेल मिया की खाद होने की बात बताया है। बरामद उर्वरक संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया। जांच में तस्करी के लिए खाद ले जाने की पुष्टि होने पर चालक व खाद तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। विजय प्रकाश के अनुसार चनपटिया सेंटर से 70 बोरा यूरिया लदा एक पिकअप शिकारपुर थाना पुलिस ने 26अगस्त2022को जब्त किया। जिसकी सूचना पर जांच के बाद जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा चालक व तस्कर के विरुद्ध एफआईआर कराया।