एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की चोट को लेकर भी अपडेट दिया. साथ ही हार्दिक पंड्या की तारीफ भी की.. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. यह मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की कमियां बताईं.