लाइगर’ से उम्मीद की थी ये बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को दूर करेगी. विजय देवरकोंडा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए माना जा रहा था कि पूरे भारत में यह फिल्म छा जाने वाली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाएगी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की ‘लाइगर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें विजय देवरकोंडा ने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई है. विजय का किरदार लाइगर बॉक्सिंग में भले ही चैंपियन है, लेकिन जुबान से लड़खड़ाता है. उसे हकलाने की दिक्कत है. फिल्म में अनन्या पांडे, लाइगर की प्रेमिका तान्या के रोल में हैं. इस फिल्म के साथ विजय देवरकोंडा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है