‘देखिए जिस तरह से कांग्रेस गठित है इस समय हाई कमान और गांधी परिवार एक मायने रखते हैं कांग्रेस की रणनीति में पॉलिटिक्स में तो यह कह देना कि वो तो किनारे कर दिए जाएंगे और उसको एकदम फ्री हैंड मिलेगा ये तो एकदम अनरियलिस्टिक बातें हैं। एक फंक्शनिंग करनी पड़ेगी कि गांधी परिवार की बात भी सुनी जाए और इनको सिर्फ ठप्पे की तरह नहीं देखा जाए, रबर स्टैंप की तरह नहीं देखा जाए। कुल मिलाकर तो कदम मिलाकर ही चलना पड़ेगा।’ गांधी परिवार से बाहर अगर कोई कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है तो क्या उसे काम करने के लिए फ्री हैंड मिलेगा? इस सवाल पर यह कहना है नीरजा चौधरी का। जो वरिष्ठ पत्रकार हैंजाट नेता भूपेंद्र सिंह बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर भाजपा का बड़ा दांव। भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, अब नई जिम्मेमेदारी संभालेंगे। वह यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे। वहीं, त्रिपुरा में भाजपा ने राजीब भट्टाचार्य को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जो मानिक साहा की जगह लेंगे।