उरला के 4साल के हर्ष चेतन का बेमेतरा मे जला हुआ शव मिला है। पडोसी पंचराम बच्चे का अपहरण करके अपने गांव मे ले गया था। वहां उसने श्मशान घाट के पीछे ले जाकर बच्चे को मिटृी के तेल डाला और जिंदा ही जला दिया। आरोपी हर्ष के साथ साथ उसके बड़े भाई दिव्यांश (6साल) को भी मार डालना चाहता था। वह सोचता था कि दोनो बच्चो को रास्ते से हटा देना तो बच्चो की माँ उसके साथ चली जाएगी। उसने दोनो भाईयो को धुमाने का झासा देकर बाइक पर बिठा लिया। दिव्यांश रोने लागा और उतर गया