Thu. Dec 26th, 2024

अंडा दुर्ग ग्रामीण ब्लाँक के बैठक सोमवार को कोलिहापुरि मे हुई। इसमे काँग्रेस प्रदेश महामत्री जितेन्द्र साहू ने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते करते हुए कहा कि पदाधिकारी 15 अप्रैल तक अपने क्षेत्र के कार्यकताओ से मिलकर उन्हे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सदस्य बनाने के प्रेरित करे। जिप अध्यक्ष शालिनी यादव ने डिजिटल सदस्य कैसे बनाना है, इसकी जानकारी सदस्यो को दी। केशव बंटी हरमुख ने अभियान के उद्वेश्य को बताया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष नन्दकुमार सेन, नप अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply