छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले को एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचल दिया और शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया। मरने वाला युवक लोक गायक का क्राइम पार्टनर था। वह चोरी के आरोप में जेल गया और वापस आने के बाद अपना हिस्सा मांग रहा था। साइबर सेल की मदद से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। युवक जहां मिला था, उस क्षेत्र का मोबाइल लोकेशन खंगाला गया तब गोफेलाल का मोबाइल भी साथ ही ट्रैवल कर रहा था। पुलिस ने गायक गोफेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।