Sat. Dec 14th, 2024

राजस्थान मे भरतपुर के हलैना क्षेत्र मे दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव मे मामा के घर रहकर निजी काँलेज मे पढ़ रही छात्रा ने संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने मना किया तो 5 अप्रैल को काँलेज से लौट रही छात्रा को आरोपियो ने जहर पिला दिया। बाद मे उसने दम तोड़ दिया। अब पीड़िता के पिता ने काँलेज के 5 छात्रा सहित शिक्षका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमे पिता ने कहा है आरोपियो मे दो नाबालिग पुलिस ने खुदकुशी बताया था आरोपियो मे दो नाबालिग भी है। सभी फरार है। हालांकि
एक दिन पहले पुलिस ने छात्रा के जहर पीकर खुदकुशी की बात कही थी । लेकिन, आरोपियो की तलाश मे जुट गई है। कि आरोपी छात्र के अवैध संबंध का दबाव बना रहे थे हैरत की बात है कि छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल और एक अन्य शिक्षिका से भी की थी ।

Spread the love

Leave a Reply