तबाह हुआ यूक्रेन अब तक 478 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
रुसी हमले से यूक्रेन के बडे़ शहर तबाह हो चुके है। युद्ध के निशान के तौर पर सिर्फ टूटी बिल्ड़िंग और मलबा ही नजर आ रहा है। इसका आंकलन वल्र्ड बैक के एनालिस्ट और कीव स्कूल आँफ इकोनाँमिक्स (केएसई) के एक्सपर्ट की टीम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के बेसिक इफ्रास्ट्रक्चर को करीब 5 लाख करोड़ रुपए और जब तक 478 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसमे 431 बिल्ड़िंग92 फैक्टरी व वेयरहाउस, 378 स्कूल 138 चिकिस्ता शिक्षा संस्थान, 12 एयरपोट,7 थर्मल व हाईड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है। वही यूक्रेन के अर्थव्यवस्था को 41से 45,43 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।