Sat. Dec 14th, 2024

दुर्ग। शहीद चंद्रशेखर आजद का जन्मदिवस युवा सघर्ष समिति दुर्ग इकाई द्वारा पूरे सम्मान के साथ मोहन नगर दुर्ग मे सम्मान पूर्वक मनाया गया। चंद्रशेखर आजद का जन्म 23 जूलाई1906 को मध्य प्रदेश की अलीराजपुर रियासत के भाभरा ग्राम मे हुआ था उनके पिता का नाम पं.सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था उनके पिता अलीराजपुर रियासत मे कार्य करते थे इस क्रार्यक्रम मे जिला संयोजक दिनेश चौरे, लेखराम साहू , विजय मुरली, मोहित, विशाल आदि मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply