Mon. Dec 2nd, 2024

बिलासपुर मे अंबिकापुर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसका शव जून बिलासपुर स्थित किराए के मकान मे फंदे पर लटका मिला है। कहा जा रहा है कि पी, एस, सी, प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि छात्रा परीक्षा मे पास नही हो पाई थी । इस खतरनाक कदम से एक दिन पहले ही छात्रा ने अपने परिजन से बात की थी , तब वह बिल्कुल सामान्य थी बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के नमनाकला मे रहने वाली प्रिंयका गुप्ता पुत्री पारस नाथ गुप्ता बिलासपुर मे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही थी वीह जूना बलासपुर मे मनोहर गुप्ता के यहाँ किराय के मकान मे रहती थी। मंगलवार रात करीब 8 बजे पड़ोस मे रहने वाली महिला ने उसे आवाज दी । अंदर से कोई आहट नही आई केछ देर बाद उसने फिर आवज दी और खिड़की से देखा तो पंखे से उसका शव लटक रहा था । जानकारी मकान मालिक मनोहर गुप्ता के साथ ही पुलिस को दी गई

Spread the love

Leave a Reply