
राज्य विधानसभा मे शुक्रवार को 2 हजार 904 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इस संबंध मे श्री बधेल ने कहा के इस अनुपूरक के साथ ही छत्तीसगढ़ का बजट राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट बन गया है। बावजूद इसके हि केन्द्र की कुनीति भी आड़े आई । केन्द्र हमारे वितीय प्रबंधन का परिणाम है। कि राज्य की राजस्व प्राप्तियां भी केन्द्र द्वारा दिए गए राजस्व से अधिक है। कोरोना काल के दौरान हमने बजार से चार हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया था। इसमे से तीन हजार करोड़ रुपए अदा कर दिए गए है। केवल एक हजार करोड़ रुपए बचा है। राजस्व की तमाम मुश्किलो के बीच भी हम डटे हुए है।