देश मे बढ़ते साइबर क्राइम के मामले वाकई मे चिंता का कारण है। ठग न जाने कितने लोगो की मेहनत की कमाई एक झटके मे उड़ा कर ले जाते है और पीड़ित परेसान होते रहते है। हालांकि इन मामलो मे साइबर क्राइम ब्रांच काफी मदद करती है। लेकिन मजबूत नियम और कड़ी सजा होने के साथ साथ नागरिको मे भी जागरुकता होनी चाहिए जिससे वो किसी के भी झासे मे ना फंसे और अपने पैसो की सुरक्षा करने मे सक्षम रहे । हाल ही मे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक उसके पास एक अनजान नंबर से काँल आई थी काँल करने वाले शख्स ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए पीड़ित को बिजली बिल अपड़ेट कराने के लिए कहा और बताया कि बिल मे 30 रुपये कम है इस पर व्हाट्सएप पर संदेश भी आया। 30 रुपय बचाने के चक्कर मे पीड़ित महिला हैकर के झासे मे फंस गई।