
नरकटियागंज : विधिक साक्षरता क्लब नरकटियागंज ने शनिवार को रेलवे प्रवेशिका प्लस टू स्कूल मे बाल विवाद पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अध्यक्षता प्राचार्य सरोज कुमार ने की । कार्यक्रम मे स्कूल बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड़ीसीएलआर कुमार प्रशांत ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है। इसे हर हाल मे दूर किए जाने की जरूरत है। इसमे बच्चे महती भूमिका निभा सकते है। उन्होने कहा कि विधिक साक्षरता क्लब ने जागरूकता को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है।इससे बच्चे लाभान्वित होंगे। प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता मे बच्चो से भी सवाल जवाब किया गया है और बच्चो ने भी संकल्प लिया है कि इस कुप्रथा के विरूद्व अपने आसपास के लोगो को भी समेत सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।