Sun. Sep 14th, 2025

सड़क किनारे पलटी ट्रक नवका टोला में अनियंत्रित ट्रक पलटी, कोई हताहत नही

बेतिया : बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग में नावका टोला के पास तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने की खबर है। इस घटना मे किसी व्यक्ति  की हताहत होने की कोई सूचना नही है। घटना बेतिया-अरेराज रोड मे नवका टोला के पास की बताई गई है। बेतिया से अरेराज की ओर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे हनुमान मंदिर की सीढ़ी से टकरा कर धान की खेत मे पलट गई। मंदिर के पुजारी बाबा सुरेश गिरी ने बताया कि शनिवार की देर शाम अरेराज की ओर से आ रही बस और बेतिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार से ट्रक ने साइड लेने में अचानक ड्राइवर संतुलन खो दिया, जिससे ऐसी  घटना हो गई है। संयोग रह कि कोई बडी घटना होने हुई। जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, कोई हताहत नहीं है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply