मजदूर के नाम पर तेलंगाना मे बंधक बनाकर रखे गए लोगों को श्रम एंव राजस्व विभाग की टीम ने छुडाकर वापस लाने मे सफलता पाई है। यह सभी बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सो से ईट भट्टे मे काम करने तेंलगाना गए हुए थे। जहां ठेकेदार ने इन्हे बंधक बनाकर रखा हुआ था। इससे पहले भी तामिलनाडु मे तेनकाशी के मंगलापुरम से 8 बंधक मजदूरो को छुड़ाकर वापस लाया गया था। जिला प्रशासन को तेलंगाना मे 5 मजदूरो के बंधक होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजस्व निरीक्षक पवन कुमार नेताम, श्रम निरीक्षक नमिता जाँन, एएसआई सुरजुराम धु्रव की टीम को तेलंगाना के सिद्वीपेट जिला के गजवेल मे भेजा गया। टीम ने सिद्वीपेट के कलेक्टर से मुलाकात कर बंधक मजदूरों की समस्या से अवगत कराया।