Fri. Sep 12th, 2025

कुम्हारी पुलिस नें कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गांजा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपि के कब्जे सें करीब 15 किलो गांजा बाहर निकला  हुआ है। आरोपि कार में महासमुद सें गांजा भरकर भिलाई के तरफ आ रहा था। इस बीच रास्ते में उसे पकड लिया गया। आरोपि के विरुद्ध धारा 20 खा  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the love

Leave a Reply