Fri. Sep 12th, 2025

सत्यदेव जन सेवा ट्रस्ट ने प्रशासनिक कार्यशैली पर उठाया सवाल 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के दिव्यांगों को दी जाने वाली ट्राई साइकिलें नरकटियागंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में महीनों से लावारिस पड़ी हुई हैं। मौसम की मार खाकर बेकार हो रही हैं, ट्राई साइकिल, अलबत्ता लाभुको को प्रशासन उपलब्ध नहीं करा सका। इन साइकिलों को देखकर प्रखंड व अंचल कार्यालय आने जाने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ ट्राई साइकिल के लिए क्षेत्र के कई दिव्यांग दर दर की तो ठोकरें खाकर ऑफिस का चक्कर लगाते थक जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आधे दर्जन की संख्या में पड़ी ट्राइ साइकिलें यहां खराब हो रही हैं। यह साइकिल दिव्यांगों को दे दी जाती तो उन्हें नई जिंदगी मिलती।  सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित कुमार तिवारी के अनुसार विभिन्न गांवों के दिव्यांग पिछले कई वर्षों से ट्राईसाइकिल के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। ट्राईसाइकिल उपलब्ध ना होने की बात कह पदाधिकारियों द्वारा उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। लेकिन अंचल कार्यालय के पुराने भवन में रखी करीब आधा दर्जन ट्राईसाइकिलें अब सड़ने के कगार पर हैं। इसके लिए कौन है जिम्मेदार।  पदाधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते जरूरतमंद  लाभ से वंचित होकर भटक रहे हैं।  अजुआ गांव निवासी अनिल प्रसाद ने बताया कि लगभग सात वर्ष पहले उनकी बेटी को एक व्हील चेयर मिला। उसके बाद से कोई लाभ नहीं मिला। जिसको लेकर वे कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। गौरतलब हो कि 28 अगस्त 2023 को  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एपीड योजना अंतर्गत शिविर लगाकर दिव्यांगजनों में ट्राईसायकिल, बैट्रीचालित साइकिल समेत कई उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते कई जरूरतमंद दिव्यांगों को लाभ नहीं मिल सका। इधर, बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि जन प्रतिनिधियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण दिये जाते हैं। यदि कोई जरूरतमंद है तो उन्हें यह दे दिया जाएगा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply