Fri. Sep 12th, 2025
एमएसएमई मंत्रालय बिहार पटना ने जमुई में मोबाइल रिपेयरिंग विषयक 3 पखवाड़ा का उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया 
पटना : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा मंगलवार(19.09.2023) को सिमुलतला स्थित ग्राम भारती, जमुई स्थित सभागार में मोबाइल रिपेयरिंग विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया, जो 04 नवम्बर 2023 तक आयोजित की जायेगी । यह कार्यक्रम एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य, जिसका उद्देश्य , कॉलेज/ संस्था के छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे सूक्ष्म, लघु एवं  मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव रंजन, प्राचार्य,सिमुलतला आवासीय विद्यालय,जिला-जमुई एवं विशेषज्ञ धीरेंद्र  कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई, बिपिन चंद्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, जमुई, बिमल कुमार झा, निदेशक, ग्राम समिति, सिमुलतला, राजीव कुमार, प्रबंधक, एसबीआई, सिमुलतला ने दीप प्रज्वलित शुभारम्भ कियाI सम्राट झा, सहायक निदेशक ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये तीस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ने को उत्साहवर्धन एवं अपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया।  इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र,बिहार सरकार, जमुई के उद्योग विस्तार पदाधिकारी, बिपिन चन्द्र, ने  उधमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में  एमएसएमई  क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता मे जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे मे जानकारी दी एवं जमुई जिला मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। धीरेंद्र  कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. , निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने सभी प्रतिभागियों को सभी को उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किया।
कार्यक्रम के दौरान वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया गया, साथ ही भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे माय एमएसएमई, उधम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार, निदेशक, पीएमकेवीवाई प्रशिक्षण केंद्र, नबाब सड़क, झाझा, जमुई ने किया गया। कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply