खेग्रामस 2024 में भाजपा को सबक सिखाएगा: सुरेंद्र चौधरी
बेतिया: अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा बैरिया प्रखंड का सम्मेलन बैरिया के दिवंगत साथी चंड़ी हजरा नगर में संपन्न हुई। उपर्युक्त अवसर पर सम्मेलन उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान दे दिया जाएगा। मोदी सरकार की घोषणा सफेद हाथी साबित हुई है। विधवा, दिव्यांग और गरीबों को पेंशन बहुत कम मिलता है। जिससे उनका जीवन चलाना मुश्किल है। महंगाई के दौर में पेंशन कम से कम 3000 रुपये देनी चाहिए, लेकिन मोदी सरकार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है। ऐसे में ग्रामीण गरीबों को संगठित कर बड़े संघर्ष की आवश्यकता है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए, भाकपा माले अंचल सचिव सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने घोषणा किया है कि सभी गरीबों को ऑपरेशन बसेरा अंतर्गत पांच पांच ड़िस्मिल जमीन देने की बात है, लेकिन गरीब जहां बसें है, उनको कागजी प्रमाण देने के बजाय गरीबों को जगह-जगह से उजाड़ा जा रहा है। बैरिया सीओ किसी भी काम को बिना रिश्वत नहीं करते हैं। दाख़िल खारिज और परिमार्जन के नाम पर भारी रिश्वत वसूली की जा रही है। बैरिया सीओ गरीबों के बजाय अमीरों के लिए काम कर रहे हैं। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा अंचल में लूट के खिलाफ संघर्ष चलाएगा । माले नेता नवीन मुखिया ने निःशुल्क विद्युत आपूर्ति की मांग किया है। सम्मेलन को हारुन गद्दी, भिखारी बैठा, अवध बिहारी चौधरी, राज महम्मद गद्दी पर मोजम्मिल हुसैन, राजा गिरी, सुरेंद्र साह, शंभू राम, शंभू यादव, मधुमाला देवी, शांति देवी, जमीला देवी, सुंदरपती देवी, फुलेना देवी उपस्थित रहे। सम्मेलन में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के अंचल सचिव मोज्जमिल हुसैन और अध्यक्ष ठाकुर साह को चुना गया।