Fri. Sep 12th, 2025

भिलाई के  शिवनाथ नदी में पिकअप के साथ डूबी करीब  11 वर्ष  की बच्ची गरिमा का शव 3 दिन बाद मिला। बच्ची की शव शिवनाथ पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर उरला बेलौदी बांध के पास मिली। नदी किनारे एक पेड़ में फंसी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए  बॉडी को  भेज दिया। नागेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्ची की लाश नदी से  बहकर आया हुआ में तीन एनीकेट महमरा, मोहलाई और कोटनी एनिकट को पार कर लिया था।

Spread the love

Leave a Reply