भिलाई के शिवनाथ नदी में पिकअप के साथ डूबी करीब 11 वर्ष की बच्ची गरिमा का शव 3 दिन बाद मिला। बच्ची की शव शिवनाथ पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर उरला बेलौदी बांध के पास मिली। नदी किनारे एक पेड़ में फंसी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को भेज दिया। नागेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्ची की लाश नदी से बहकर आया हुआ में तीन एनीकेट महमरा, मोहलाई और कोटनी एनिकट को पार कर लिया था।