Fri. Sep 12th, 2025
विभिन्न पंचायत के अध्यक्षों को सम्मानित किया
मझौलिया: प्रखंड में।रविवार के दिन मझौलिया राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता जय लाल यादव ने की जिसमें जिले से पर्यवेक्षक डॉक्टर अमीन अहमद उपस्थित हुए एवं आगामी चुनाव से संबंधित तैयारी हेतु युद्ध स्तरीय कमेटी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया।मौके पर परमानंद सिंह रमेश शाह फुलदेव यादव नगीना यादव जयप्रकाश यादव उमाशंकर सिंह नक्षित महतो सुजीत कुमार दिलीप कुमार पासवान कुंदन यादव बूटी यादव रुदल यादव रामायण यादव आदि राजद कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply