बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत थाना क्षेत्र मझौलिया मार्ग के चैलाभार के पास ग्रामीणों ने दो मोबाइल चोर को दबोचा। तत्पश्चात बिजली के पोल में बांधकर खूब धुनायी किया। भविष्य में पुनः मोबाइल चोरी नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। दोनो युवकों ने भविष्य में दोबारा मोबाइल नहीं चुराने की कसम खाया। मोबाइल मालिक ने दोनों को शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया।बताया गया है कि धराये दोनों युवकों ने सामियाना (टेंट हाउस) के संचालक गुड्डू कुमार की मोबाइल चोरी किया। टेंट संचालक ने बहुत बेसब्री से मोबाइल की खोज किया, परन्तु मोबाइल नही मिली। मोबाइल चोरी करने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। अंततः तलाशी के दौरान उनकी जेब से मोबाइल मिलते ही वहां का दृश्य बदल गया। ग्ग्रामीणों का एक जत्था वहां पहुंच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पोल में बांधकर पिटायी कर, उठक बैठक कराया। शारीरिक दंड देकर छोड़ दिया गया। मोबाइल चोरी के दौरान पकड़े गये दोनो युवक महोदीपुर पंचायत के चैलाभार चैता गाँव निवासी बताये गये है।