बोलेरो में रखे 15 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी के भिखनाठोरी बीओपी के जवानों ने सहोदरा थाना की पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए भिखनाठोरी जंगल के पास दो बोलेरो में रखे गए 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस क्रम में पुलिस और एसएसबी ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार दोनो व्यक्ति सहोदरा थाना क्षेत्र के सहोदरा निवासी आनंद किशोर कुमार व परसौनी निवासी नेबुलैस अंसारी बताए गए है। एसएसबी भिखनाठोरी के अस्सिटेंट कमांडेंट निर्मल चकमा ने बताया कि गुप्त सुचना पर जंगल के रास्ते नेपाल से भारी मात्रा मे गांजा की तस्करी का मादक पदार्थ भारत में लाया जा रहा है। एसएसबी व सहोदरा थाना की पुलिस ने संयुक्त त्वरित कार्रवाई करते हुए, बीस नम्बर रेलवे ढ़ाला के पास एक बोलेरो की जांच किया। इस क्रम में महिन्द्रा बलोरो वाहन पर 15 किलोग्रम गांजा बरामद किया गया। उसी क्रम में उपर्युक्त गाड़ी में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसबी के जवानों ने दोनों को सहोदरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एसएसबी के भिखनाठोरी के जवानों ने 15 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवक व एक बलोरो को जप्त कर उन्हें सुपुर्द किया है। दोनों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए, न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।