Wed. Mar 12th, 2025

सुपेला गदा चौकोर  के पास के  शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन पारस जंघेल और लोकहित  परिश्रम  समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने 10 दिनों के अंदर शराब दुकान हटाने का विश्वसनीयता दिया। मदन सेन ने कहा कि इस शराब दुकान के कारण ही पिछले दिनों हत्या हुई है।

लोकहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि इतने लंबे समय से शराब दुकान हटाए जाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply