भिलाई|अटल स्मृति उद्यान सर्कुलर मार्केट कैंप- दो में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उद्यान के अध्यक्ष मुकेश सोनकर व मीडिया प्रभारी निरंकार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को सबेरे करीब 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें जय श्रीराम बैंड समूह के साथ इंदौर व जबलपुर के मास्टर होंगे। देशभक्ति गीतों का वादन होगा। यह कैंप क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर अटल उद्यान पहुंचेगी।