छत्तीसगढ़ विधानसभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले मे ईडी बैगर एफआईआर सोनिया गाँधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। यंहा छत्तीसगढ मे चिटफंड़ वाले छह हजार करोड़ रुपय लूटकर ले गए है।कोर्ट को आदेश पर
एफआईआर भी हुई है। और चिटफंड़ वाले ने मनी लाँड़िग भी की है। ईड़ी को इस घोटाले की जाँच करनी चाहिए इसके लिए मैने ईड़ी के हेड़ को पत्र भी लिखा है, लेकिन उनका कोई जवाब नही आया है।
इसी दौरान दस हजार शिक्षको अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कई सदस्यो ने स्वामी आत्मानंद स्कूलो को लेकर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने इसका जवाब दिया । उन्हो ने कहा कि प्रदेश मे 171 आत्मानंद स्कूलो खोले गए है। इनमे 76 अग्रजी और 32हिंदी माध्यम के स्कूल है। इन स्कूलो मे 1लाख 64 हजार विधार्थी पढ़ रहे है। हम केवल आत्मानंद स्कूल तक सीमित नही है। हम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाना है।