बाइक से 69 बोतल नेपाली शराब बरामद
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के पास पुलिस ने शनिवार की देर शाम बाइक में रखें 69 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। हालाकि शराब लाने वाले अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। शराब लेकर जाने वाले व्यक्ति व बाइक मालिक की पुलिस पहचान करने में लगी है। सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि नेपाल की ओर से शराब ढोने वाले मछली के कैरेट में रखकर कोई एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं। शराब की सूचना मिलते ही शिकारपुर गांव के बड़ा बगीचा पुलिया के ईदगीर्द नाकाबंदी कर दी गई। इसी दौरान बाइक सवार की नजर पुलिस पर पड़ी। वह बाइक छोड़ भाग निकला। बाइक की तलाशी के दौरान कैरेट से 32 बोतल एम्बिसन प्रीमियम फ्लावर शराब तथा 37 पीस एम्बिसन रसियन फ्लावर जब्त की गई।पुलिस ने बाइक व नेपाली शराब जब्त कर थाने लाई। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर शराब लाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है।
Post Views: 123