Sat. Dec 21st, 2024
लूट की बाइक बरामद व गिरोह से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार, पुछताछ उपरांत निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी को अभियान तेज
नौतन/बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना की
पुलिस ने अभी पनप रहे बाइक लूट गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। बता दें कि विगत दो दिन पहले इस गिरोह के सदस्यों ने ओवरटेक कर बाइक, मोबाइल और रुपये छीनने की अपराधिक घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार युवक पुर्वी नौतन पंचायत के सोता टोला गांव के शेख शाहिल उर्फ बांगुर उम्र 20 वर्ष बताया गया है। इस बावत सटहां दुबे टोला थाना पहाड़पुर जिला पुर्वी चम्पारण वर्तमान पता बेतिया‌ के सुभाष कुमार ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को लगभग दस बजे रात में उसके मामा एकबाली प्रसाद के घर खाप टोला नौतन से बेतिया जाने के क्रम में मंगलपुर – बेतिया मुख्य सड़क बलुआ मोड़ पुल के पास अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवर टेक कर आगे से घेर लिया और चाकू से हमला कर बाइक, मोबाइल, और तीन हजार रुपये छीन फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में  थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई । शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि लूटी बाइक के साथ उन युवकों में से एक युवक को सोता टोला गांव में देखा गया है, वह बाइक बिक्री करने के लिए इधर उधर गांव में चक्कर काट रहा है। सुचना के आलोक में पुलिस ने जाल बिछाया और लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक को बाइक के साथ दबोच लिया। पुछताछ के बाद पुलिस निशानदेही पर अन्यों की गिरफ्तारी को अभियान तेज कर दिया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply