पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को सरिसवा पंचायत के भरवलिया नुनिया टोला निवासी सुखराम महतो (37 वर्ष) की मौत करंट लगने से हो गयी। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। मृतक के पुत्र सुनील महतो ने बताया कि गावं में बिजली पोल से तार झूल रहा है, राह चलते सुखराम तार की चपेट में आ गये, परिणामस्वरुप झुलसने से उनकी मौत हो गयी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को सूचित कर विद्युत आपूर्ति स्थगित करा दिया गया है।