साइकिल चलाना हमारे शरीर के सेहत के लिए बहुत अच्छा है ही साथ में पर्यावरण को साफ सफाई स्वच्छ रखनें में भी मददगार है। इसी संदेश को लेकर इतवार को यहां साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। बीएसपी आँफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द कुमार बंछोर महासचिव
परविंदर सिह और आयोजक मनविंदर सिंह भाटिया नें सबेरे लगभग साढे सात बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। जवाहर उधान इस्पात भवन चौक सेक्टर 9 हाँस्पिटल चौक तालपुरी चौक पंथी चौक होते हुए वापस ओए बिल्डिंग के पास समाप्त हुए।