पाटन इलाका के फुंडा चौक पर बुधवार को सबेरे लगभग 4ः50 को दो ट्रको में जबरदस्त भिडंत हो गए। हादसे में एक व्यक्ति के मौत हो गए। और 2लोग घायल है। जिसका इलाज पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सी जी 17 एच 1834 रायपुर के ओर से आ रहा था।
सामने सें हाइवा क्रमांक सीजी 7 ईसी 9888 जामगांव ओर से लोह आयस्क भरकर रायपुर के ओर जा रहे थें। और फुंडा चौक पर दोनो वाहनो के टक्कर हो गए रेत से भरे ट्रक वही पर पलटी हो गया। उसके चालक ग्राम हसदा पलारी निवासी मनोज साहू उम्र करीब 24 साल का थे