अवगुण रुपी गदंगी का दर्शन के आदत एक बार डाल लिए तो बार बार बुद्धि मे ना चाहे तब भी उसी तरफ जाते है। फिर आदत संस्कार में बदल जाएगा जिसें बदलने में बहुत मेहनत करना पडेगा इसलिए भगवान कहते है। अगर देखते भी हो तो मास्टर ज्ञान सूर्य अन अवगुणो रुपी किचडे को जलाने के भाव से देखो शुभचिन्तक बनों यह भी सोचो कि यह आदत तो कम या ज्यादा सभी में है। और दूसरे के बारे मे ना सोचो अपने काम में लग जाओ परिश्रमा करो आगे बढ़ते रहो किसी के बुरे बातों पर पलट के नही देखना है।