Sun. Dec 22nd, 2024

 

पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर परिषद के हरदिया मुहल्ला में विद्युत स्पर्शाघात से एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक नगर के वार्ड संख्या 21 निवासी लालबाबू पटेल का आठ वर्षीय ऋतिक कुमार बताया गया है। घटना के पश्चात परिजन किशोर को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत से अक्रोशित लोगों ने विद्युत ग्रिड के पास नरकटियागंज-लौरिया मुख्य सड़क का यातायात अवरुद्ध कर दिया। बिजली एसडीओ बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुहल्लावासियों का कहना है कि बिजली के पोल में बिना कवर लगाए अर्थ इन का तार लगाया गया है। जिसकी शिकायत भी की गई बावजूद कनीय अभियंता, सारणी पुरुष और विभागीय कर्मी तथा पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण किशोर की मौत हुई है। उधर घटना की सूचना पर बीडीओ सतीश कुमार, प्रभारी सीओ (राजस्व पदाधिकारी) समीना खातून,शिकारपुर पुलिस पहुंची। काफी मान मनौव्वल और परिश्रम के 3 घंटे बाद साढ़े 6 बजे लोगो को समझा बुझाकर शांत करवाया। तत्पश्चात नगरवासियों ने अवरुद्ध मार्ग का यातायात प्रारम्भ कराया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply