Sun. Dec 22nd, 2024

कासगंज। बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम ज्याउदीदनपुर के निकट शनिवार की देर सांय कार सवार से नकदी आभूषण लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है।
नगला हीरा निवासी अरविंद कुमार अपनी कार से नदरई से हजारा नहर की पटरी होते हुए ढोलना रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में उन्होंने जरूरी कार्य से कार रोककर बाहर निकले थे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए जेब में रखी 1200 रुपये की नकदी लूट ली। वहीं हाथ में पहनी अंगूठी भी उतरवा ली।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना पर एएसपी अनिल कुमार, सीओ डीके पंत भी मौके पर पहुंच गए।

Spread the love

Leave a Reply