Thu. Jan 2nd, 2025

B J Pके  रीतिऔर नीति से प्रभावित उतश  होकर सोमवार को कांग्रेस के 35  कार्यकर्ताओं ने B J Pमे  पहला  सदस्यता ग्रहण किया ।और सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व  अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समक्षB J Pप्रवेश किया। इस दौरान B J Pमें शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कई  बड़ी उम्मीद से वे कांग्रेस में प्रवेश किए थे। कुछ लोग कांग्रेस के कोर कमेटी में भी शामिल थे। अब उन्हें कांग्रेस में बहुत दम घुटन से महसूस हो रहे  थे । इसलिए वे भी फिर से B J P में शामिल हो रहे हैं।

प्रेमप्रकाश  पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल  में हर वर्ग के लिए किए हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होकर इन नौजवान साथियों दोस्तों ने आज B J P में प्रवेश किया है। इन कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया कि जिस सोच के साथ इन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया था,

Spread the love

Leave a Reply