जियो और जीने दो स्वामी महावीर का संदेश को जन जन तक पहुचाने की प्रेरणा से चहके चिड़िया का 5 लोगो टीम ने भिलाई 3 में यह सेवा शुरु किया रौनक जैन श्रेणिक जैन रजत पारख रितिक सपहा नीरज यादव नें शुरुआत में अपने पाँकेटमनी से सकोरे और कोटना खरीदा फिर उसे सार्वजनिक जगहो नर रखा। उनके साथ लगभग 200 लोग जुड चुके है। 700 सकोरे जगह जगह रखा चुके है। इस कार्य में जैन गुलशन मोटवानी राहुल जैन लक्की पाखख अभिषेक जैन आदि भी सहयोग दे रहे है।